प्रधानमंत्री मोदी गुजरात से आज और कल करेंगे कई परियोजनाओं की शुरुआत

modi-gujrat

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 और 25 फरवरी को गुजरात में रहेंगे और देश भर में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा और पर्यटन से संबंधित 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री कर्यालय ने यह जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री राजकोट(गुजराज), मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), और कल्याणी (पश्चिम बंगाल) स्थित चार नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे।

वह राजकोट में एक सार्वजनिक समारोह में इन प्रतिष्ठानों का उद्घाटन करेंगे। द्वारका में एक समारोह में प्रधानमंत्री लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बने ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 2.32 किमी लंबा केबल-आधारित पुल देश में अपनी तरह का सबसे लंबा पुल है।

मोदी वाडिनार में एक पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।