प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास को श्रद्धांजलि दी

pm-with-ravidas

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को संत रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि समानता व सद्भाव पर आधारित उनका संदेश हर पीढ़ी को प्रेरित करेगा।

मोदी शुक्रवार को संत रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक समारोह में शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “समानता व सद्भाव पर आधारित उनका संदेश हर पीढ़ी को प्रेरित करेगा।”

रविदास विशेष रूप से दलितों के बीच पूजनीय हैं और किसी भी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ उनके विचारों से प्रभावित लोगों की अच्छी-खासी तादाद है।