प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा को जन्मदिन की बधाई दी

PM-Modi10-1

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि लोगों की सेवा करने के लिए ईश्वर आपको लंबा व स्वस्थ जीवन दें।’’

जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा बृहस्पतिवार को 75 वर्ष के हो गए। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे लालदुहोमा ने पिछले साल आठ दिसंबर को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जेडपीएम ने राज्य विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी।