पोप फ्रांसिस को साप्ताहिक प्रार्थना सभा के बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया

pop-francesis

वेटिकन सिटी,  पोप फ्रांसिस अपने स्वास्थ्य में सुधार के बाद बुधवार को साप्ताहिक सार्वजनिक प्रार्थना में पहुंचे जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रोम के एक अस्पताल लाया गया। वेटिकन ने यह जानकारी दी।

पोप एक छोटी सफेद कार में तिबर द्वीप पर जेमेली अस्पताल पहुंचे जहां से वह फिर वापस चले गए।

पिछले सप्ताह फ्लू के लक्षणों के बाद पोप के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे।

पोप को बुधवार को वेटिकन में प्रार्थना सभागार में व्हीलचेयर पर लाया गया।

पोप ने फ्लू के कारण शनिवार और सोमवार के सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए थे, लेकिन रविवार को वह हमेशा की तरह सेंट पीटर स्क्वायर की ओर वाली खिड़की पर दिखाई दिए।