बाइडन के नाम से फर्जी कॉल कर एआई नियमों की जरूरत पर प्रकाश डालने की कोशिश की:राजनीतिक सलाहकार

Joe-Biden-2-1280x853

कॉनकॉर्ड, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की आवाज की नकल कर रोबोकॉल (किसी को पहले से रिकॉर्ड किया गया संदेश देने के लिए की जाने वाली कॉल) करने वाले राजनीतिक सलाहकार ने सोमवार को कहा कि उनकी इस कॉल का मकसद पिछले माह हुए न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव के नतीजे को प्रभावित करना नहीं, बल्कि कृत्रिम मेधा के संभावित खतरों के बारे में लोगों को सचेत करने का प्रयास करना था।

राजनीतिक सलाहकार स्टीव क्रेमर ने एक साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने पहले से रिकॉर्ड संदेश को तैयार करने के लिए न्यू ऑरलियन्स के एक जादूगर को 150 अमेरिकी डॉलर दिए थे और इस संदेश को 23 जनवरी को प्राइमरी चुनाव के मतदान से दो दिन पहले हजारों मतदाताओं को भेजा गया था।

संदेश में बिल्कुल अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से मिलती आवाज का इस्तेमाल किया गया। क्रमर ने कहा, ‘‘हो सकता है कि मुझे आज एक खलनायक के तौर पर देखा जा रहा हो लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो किया, उसके कारण आखिरकार हमें एक बेहतर देश और बेहतर लोकतंत्र मिलेगा।’’

न्यू हैम्पशायर के अधिकारी इस मामले में नियमों के संभावित उल्लंघन को लेकर जांच कर रहे हैं।

क्रेमर ने कहा कि उन्होंने कृत्रिम मेधा के खतरों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया और उन्होंने यह काम अकेले किया।