प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पहले दिन 8.04 गुना अभिदान मिला

ipo-final

नयी दिल्ली,  स्टेबिलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन मंगलवार को 8.04 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 235 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ के तहत 96,32,988 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 7,74,20,952 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को 13.58 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 10.21 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को सिर्फ सात प्रतिशत अभिदान मिला है।

आईपीओ के तहत 1,37,61,225 इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश की गई है। इसके लिए मूल्य दायरा 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

निर्गम खुलने के पहले प्लैटिनम इंडस्ट्रीज ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 70 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।