बाबर और शाहीन के सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ रूबरू होने से नाखुश है पीसीबी

Babar-Azam-Shaheen-Afridi

लाहौर,  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूर्व कप्तान बाबर आजम और राष्ट्रीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रशंसकों के साथ जुड़ने से खुश नहीं है।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सवाल जवाब के दौर में कप्तानी गंवाने के बावजूद बाबर की लोकप्रियता का भी पता चलता है क्योंकि इस बीच उनके साथ 20000 से अधिक प्रशंसक जुड़े। शाहीन के साथ सवाल जवाब के दौर में लगभग 4000 प्रशंसकों ने भाग लिया।

लेकिन पीसीबी के सूत्रों के अनुसार इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के सोशल मीडिया सत्र में भाग लेने से बोर्ड खुश नहीं है और वह इसको लेकर नियम बनाने पर विचार कर रहा है।

सूत्रों ने कहा,‘‘ पीसीबी इस संबंध में कुछ शर्तों को लागू करने पर विचार करेगा जिसका केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पालन करना होगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के सोशल मीडिया से जुड़ी गतिविधियों से जुड़े प्रावधानों की फिर से समीक्षा की जा रही है क्योंकि बोर्ड को लगता है कि इस तरह से सार्वजनिक प्रश्नोत्तरी से अनावश्यक विवाद पैदा हो सकते हैं।’’