शाह की मौजूदगी में पीसी जॉर्ज की पार्टी का भाजपा में होगा विलय

Seven-time-Kerala-MLA-PC-Georges-Kerala-Janapakasam-Secular-merges-with-BJP

कोट्टायम, केरल जनपक्षम (सेक्युलर) के प्रमुख पी. सी. जॉर्ज ने मंगलवार को यहां कहा कि 13 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आधिकारिक तौर पर उनकी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय हो जाएगा।

जॉर्ज ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की और कहा कि उस दिन उनकी पार्टी की राज्य समिति के 112 सदस्यों को भाजपा की सदस्यता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि विलय केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में होगा, जहां शाह अगले सप्ताह पहुंचेंगे।

जॉर्ज ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा में बड़ी संख्या में लोग आएंगे।

उन्होंने कहा, “केरल में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में अच्छा जीवन और नौकरी चाहने वाले सभी लोग भाजपा में चले जाएंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।”

सूत्रों ने बताया कि 31 जनवरी को जॉर्ज और उनके बेटे शॉन को भाजपा की सदस्यता दी गई थी और उनकी पार्टी का अभी तक आधिकारिक तौर पर भाजपा में विलय नहीं हुआ है।