पेटीएम सलाहकार समिति कंपनी के साथ नियम-शर्तों पर कर रही है चर्चा: दामोदरन

paytm2

नयी दिल्ली,  पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कार्रवाई के बाद मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस द्वारा गठित सलाहकार समिति नियम-शर्तों से संबंधित मामलों पर कंपनी के साथ बातचीत कर रही है।

पैनल के प्रमुख और शेयर बाजार नियामक सेबी के पूर्व चेयरमैन एम दामोदरन ने रविवार को पेटीएम से अपने जुड़ाव के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, “हम सलाहकार समिति के नियम-शर्तों से संबंधित मामलों पर समूह से बातचीत कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि पैनल के सदस्य बाहरी सलाहकार हैं और फिलहाल पेटीएम आरबीआई के साथ बातचीत कर रहा है।

आरबीआई ने 31 जनवरी को आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में आगे जमा, लेनदेन या टॉप-अप रोकने के लिए कहा था। केंद्रीय बैंक ने इसकी समयसीमा अब बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है।

पेटीएम ने नौ फरवरी को दामोदरन की अध्यक्षता में एक समूह सलाहकार समिति गठित करने की घोषणा की थी। अनुपालन को मजबूत करने और नियामकीय मामलों पर कंपनी को सलाह देने के लिए समिति गठित की गई है।