आप के बयान पर लवली ने कहा: सीट बंटवारे पर फैसला संवाददाता सम्मेलन में नहीं हो सकता

Arvinder-singh

नयी दिल्ली,  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और सीट बंटवारे पर फैसला संवाददाता सम्मेलन में नहीं किया जा सकता।

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में छह सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है तथा उसने कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देने की पेशकश की।

लवली ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार पांच सीटों पर दूसरा स्थान हासिल किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा के लिए सीट संवाददाता सम्मेलन में तय नहीं की जा सकतीं।’’

लवली ने कहा, ‘‘यदि तुलना की जाए तो हम इस बार दिल्ली में किसी भी अन्य पार्टी की तुलना में सबसे अधिक तैयार हैं। जब पार्टी के प्रदर्शन की बात आती है, तो हर कोई 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को जानता है। कांग्रेस दिल्ली की पांच लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं किसी नेता और उनके बयानों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’ पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद आप नेता संदीप पाठक ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में छह सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और हाल के चुनावों में वोट प्रतिशत के आधार पर कांग्रेस को एक सीट की पेशकश करना चाहते हैं। हम फिलहाल दिल्ली के लिए किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर सीट-बंटवारे पर बातचीत जल्द पूरी नहीं होती है, तो हम दिल्ली की छह सीट के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।’’ आप और कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो 2024 के लोकसभा चुनाव पंजाब में अकेले लड़ेगी, क्योंकि प्रदेश के नेता वहां किसी भी गठबंधन का विरोध कर रहे हैं।

वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी।

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में आप का मत प्रतिशत 18.1प्रतिशत था, जबकि कांग्रेस को 22.5 प्रतिशत वोट मिले थे और सात लोकसभा सीट में से पांच पर दूसरे स्थान पर थी। भाजपा ने 56.5 प्रतिशत वोट के साथ सभी सात सीट हासिल की थीं।