ओलिविया के दो गोल, अमेरिका महिला फुटबॉल टीम 5-0 से जीती

awdsxz

कार्सन (अमेरिका), ओलिविया मोल्ट्री के दो गोल की मदद से अमेरिका ने शुरूआती कोंकाकाफ (उतरी, मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों के फुटबॉल संघ का परिसंघ) महिला गोल्ड कप टूर्नामेंट के मैच में डोमिनिक गणराज्य को 5-0 से शिकस्त दी।

ओलिविया (18 वर्ष) ने राष्ट्रीय टीम के लिए तीसरा मैच खेलते हुए मंगलवार रात सातवें मिनट में और 58वें मिनट में दो गोल किये।

अमेरिका के लिए अन्य तीन गोल लिन विलियम्स ने 30वें, जेना निग्सवोंगर ने 86वें और एलेक्स मोर्गन ने 90+2वें मिनट में दागे।

टूर्नामेंट में चार चार टीम के तीन ग्रुप हैं।