ओडिशा ने 6,134 करोड़ रुपये की 27 औद्योगिक परियोजनाओं को दी मंजूरी

3558329-untitled-38

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में 6,134 करोड़ रुपये की 27 नई औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुख्य सचिव पी के जेना की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में प्रस्तावों को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई।

अधिकारी ने कहा कि मंजूरी पाने वाले क्षेत्रों में एल्यूमीनियम, नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण, अंतरिक्ष और रक्षा, खाद्य प्रसंस्करण, परिधान और कपड़ा और आईटी बुनियादी ढांचा शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से 42,275 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।