बंदरगाह प्रदर्शन सूचकांक के लिए ‘सागर आकलन’ दिशानिर्देश जारी

zxswdsxzzs3

नयी दिल्ली,  बंदरगाह एवं जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाहों की दक्षता बढ़ाने और प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने के लिए शुक्रवार को ‘सागर आकलन’ दिशानिर्देश जारी किए।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, भारतीय बंदरगाह प्रदर्शन सूचकांक के तौर पर ‘सागर आकलन’ दिशानिर्देश सभी भारतीय बंदरगाहों पर लागू होंगे। इसका उद्देश्य बंदरगाहों की प्रतिस्पर्धात्मकता और दक्षता को बेहतर बनाना है।

इसके साथ ही जहाजरानी मंत्रालय ने ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023’ में हुए समझौतों के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए एक कार्य योजना भी तैयार की है।

बयान के मुताबिक, भारतीय बंदरगाहों के प्रदर्शन की राष्ट्रीय मानक निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में बंदरगाह प्रतिनिधियों ने सोनोवाल को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) की प्रगति से अवगत कराया।

‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023’ के दौरान 8.35 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता के साथ 360 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे और 1.68 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त निवेश-योग्य परियोजनाओं की घोषणा की गई थी।