‘शैतानी रस्में’ की निक्की नकिया हाजी

Shaitani-Rasmein-Serial-1200x900

देवो के देव महादेव’, ‘सिया के राम’ और ‘द एडवेंचर्स ऑफ हातिम’ जैसे नामचीन शोज़ बनाने वाले जाने माने निर्माता-निर्देशक  निखिल सिन्हा की ‘ट्राएंगल फिल्म कंपनी’ के बैनर तले निर्मित शो ‘शैतानी रस्में’ का भव्य प्रीमियर 15 जनवरी, 2024 को रात 10 बजे स्टार भारत पर किया गया।

इस शो के लिए ऑडियंस की काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया सामने आई है। बेहद अनोखी   कहानी वाली ‘वेडिंग फैंटेसी थ्रिलर’ ‘शैतानी रस्में’. दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर पाने में कामयाब साबित साबित हो रही है। हर कोई इस शो की खूब प्रसंशा कर रहा है।

‘शैतानी रस्में’ की कहानी निक्की के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, इस किरदार को अभिनेत्री नाकिया हाजी ने बड़ी खूबसूरती से निभाया है।   इस शो में अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने कपालिका का किरदार निभाया है। नाकिया हाजी और शेफाली जरीवाला दोनों  ने ‘शैतानी रस्में’ के जरिए छोटे पर्दे पर डेब्यू किया हैं।

मुंबई के पॉश उपनगर अंधेरी में पैदा हुई, वहीं परवरिश पाने वाली नाकिया हाजी ने मुंबई के सेंट मैरी स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद पिछले साल ही मीठीबाई कॉलेज से बारहवीं पास की ।

नाकिया के पिता मुर्तजा हाजी बिजनैसमेन हैं और मेरी मां फजीलत एक हाउस वाइफ हैं।  भाई अली हाजी बाल कलाकार रहे हैं जो कि ‘पार्टनर’ और ‘फना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके है।

नाकिया शुरू से एक्टिंग में आना चाहती थी। नाकिया ने करियर की शुरूआत मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो के साथ की। अनुष्का शर्मा और टाइगर श्रॉफ के साथ की हुई एड फिल्म्स में नाकिया को काफी पॉपुलेरिटी मिली । नाकिया ने मॉडलिंग और म्‍यूजिक वीडियोज के अलावा ‘बॉम्बे टाइम्स’ और ‘दिल्ली टाइम्स’ जैसे कुछ शोज भी किए।

‘शैतानी रस्में’ के पहले नाकिया हाजी ने करीब सत्तर से ज्यादा ऑडिशंस दिए।  ‘शैतानी रस्में’ के लिए भी उन्‍होंने  शेफाली जरीवाला, वाले कपालिका के किरदार कके लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन किस्‍मत से उन्‍हैं निक्की का लीड रोल मिल गया।

 ‘शैतानी रस्में’ दूसरी पारलौकिक कहानियों से काफी अलग है।
यह बिल्कुल ही नया विचार है जिसमें नवीनता के साथ-साथ अपनी संस्कृति के साथ भी खासा जुड़ाव है। यह शो रोमांस, थ्रिलर, हॉरर का एक उत्तम सम्मिलन है। मनोरंजन के सभी मसालों के साथ इसे बनाया गया है।