निक्की हेली ने धमकियों का हवाला देते हुए खुफिया सेवा की सुरक्षा मांगी

वाशिंगटन,  अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय मूल की नेता निक्की हेली ने खुद को मिल रहीं धमकियों का हवाला देते हुए खुफिया सेवा की सुरक्षा मांगी है। मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है।

हेली रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की दौड़ में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इकलौती प्रतिद्वंद्वी बची हैं।

सीएनएन की खबर के अनुसार, हेली की प्रचार टीम ने कहा कि उन्होंने खुफिया सेवा की सुरक्षा के लिए आवेदन किया है, लेकिन यह नहीं बताया कि आवेदन कब किया गया।

प्रचार टीम ने यह भी नहीं बताया कि किस खतरे के मद्देनजर उन्होंने सुरक्षा के लिए आवेदन किया है।

आंतरिक सुरक्षा संबंधी मामलों के मंत्री की मंजूरी के बाद ही खुफिया सेवा की सुरक्षा प्रदान की जाती है, जो फैसला लेने से पहले संसद की सलाहकार समिति से राय लेते हैं।

साउथ कैरोलिना में 52 वर्षीय हेली के घर पर हाल के महीनों में हमले की दो घटनाओं की खबरें सामने आई थीं। इनमें से एक घटना उस समय हुई थी, जब उनके माता-पिता घर में थे।