नेतान्याहू ने रफह पर आक्रमण से पहले वहां से लोगों को निकालने का आदेश दिया

netanyahu_large_0743_153

रफह (गाजा पट्टी),  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा है कि उन्होंने सेना को दक्षिण गाजा में रफह शहर पर संभावित इजराइली आक्रमण से पहले वहां से लोगों को निकालने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

मिस्र की सीमा पर स्थित शहर पर आक्रमण करने की इजराइल की योजना की अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बाद नेतन्याहू ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

इजराइल का कहना है कि रफह हमास का आखिरी बचा हुआ गढ़ है और उसे हमास के खिलाफ अपनी युद्ध योजना को पूरा करने के लिए सेना भेजने की जरूरत है। लेकिन अनुमान है कि 15 लाख फलस्तीनी गाजा में अन्यत्र लड़ाई से बचकर शहर में आ गए हैं।



नेतन्याहू ने कहा कि रफह में “बड़े पैमाने पर अभियान” की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों से एक “दोहरी योजना” पेश करने के लिए कहा, जिसमें नागरिकों की निकासी और हमास की शेष आतंकवादी इकाइयों को “ध्वस्त” करने के लिए एक सैन्य अभियान चलाना शामिल है।