पेटीएम के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत उछाल, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में ऊपरी सर्किट सीमा को छुआ

paytm-final

नयी दिल्ली, ऑनलाइन खुदरा भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत उछाल आया।

संकटग्रस्त वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी का शेयर बीएसई पर सपाट शुरुआत के बावजूद 4.98 प्रतिशत बढ़कर 449.30 पर पहुंच गया, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा भी है। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी के शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव का रुख रहा और यह कारोबार के निचले स्तर 413.55 रुपये तक गिर गया। बाद में, वापसी करते हुए यह 1.18 प्रतिशत बढ़कर 433 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर पेटीएम का शेयर कमजोर शुरुआत के बावजूद सत्र की अधिकतम 4.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 449.50 रुपये पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 288.71 अंक या 0.39 प्रतिशत गिर गया तो एनएसई निफ्टी 71.55 अंक गिरकर 22,141.15 अंक पर आ गया।

वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों ने सोमवार और शुक्रवार को भी ऊपरी सर्किट सीमा को छुआ था।

सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया गया कि विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है और बैंक के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया है। पीपीबीएल एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।