कोहिमा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक एस. तोइहो येप्थो नगालैंड विधानसभा के अगले उपाध्यक्ष होंगे।
येप्थो विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए 26 फरवरी को होने वाले चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले वह एकमात्र विधायक थे। नामांकन वापस लेने की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।
नगालैंड विधानसभा के प्रभारी सचिव ख्रुओहितुओनुओ रियो ने कहा कि शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी और यह प्रक्रिया अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गयी।
रियो ने कहा कि येप्थो के दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।
अधिकारी ने बताया कि येप्थो 26 फरवरी को उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा में राकांपा के सात विधायक हैं।