नेपल्स (इटली), गत चैंपियन नेपोली ने चैंपियन्स लीग में बार्सीलोना से भिड़ने से दो दिन पहले सत्र में दूसरी बार अपना कोच बदल दिया है।
नेपोली ने सोमवार को ट्रेनिंग के बाद अपने कोच वाल्टर मजारी को बर्खास्त कर दिया और स्लोवाकिया के कोच फ्रांसेस्का केलजोना को नियुक्त किया। केलजोना सिरी ए टीम में पूर्व सहायक रह चुके हैं लेकिन क्लब स्तर पर उन्होंने कभी किसी टीम का प्रबंधन नहीं किया।
मजारी को नवंबर में ही रूडी गार्सिया की जगह कोच नियुक्त किया गया था। नेपोली खिताब जीतने के बाद एक ही सत्र में दो कोच बदलने वाली सिरी ए की पहली टीम बन गई है।
साथ ही नेपोली पर सिरी ए के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली गत चैंपियन टीम में से एक बनने का खतरा भी मंडरा रहा है। टीम अभी 24 मैच में 36 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।
नेपोली को बुधवार को चैंपियन्स लीग प्री क्वार्टर फाइनल में बार्सीलोना से भिड़ना है।