मुंबई, भारत के अंडर 19 विश्व कप स्टार मुशीर खान ने पहला प्रथम श्रेणी शतक जमाकर मुंबई को संकट से निकाला और बडौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन मेजबान ने पांच विकेट पर 248 रन बना लिये ।
18 वर्ष के मुशीर ने दक्षिण अफ्रीका में अंडर 19 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाये ।
मुशीर ने 216 गेंद में 10 चौकों की मदद से नाबाद 128 रन बनाये । उन्होंने दो अहम साझेदारियां भी करके मुंबई को संकट से निकाला जिसके चार विकेट एक समय 99 रन पर गिर गए थे ।
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर को चोटिल हरफनमौला शिवम दुबे के विकल्प के तौर पर अंतिम एकादश में शामिल किया गया है ।
बडौदा के अनुभवी भार्गव भट ने 82 रन देकर चार विकेट लिये । उन्होंने पृथ्वी साव (33), भूपेन लालवानी (19) और अजिंक्य रहाणे के विकेट चटकाये ।
मुशीर ने तीसरे नंबर पर उतरकर पांचवें विकेट के लिये सूर्यांश शेडगे के साथ 43 रन की साझेदारी की । इसके बाद हार्दिक तामोर के साथ छठे विकेट के लिये 106 रन जोड़े ।
इससे पहले खिलाड़ियों ने मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा । मुंबई के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर मैच खेला ।