मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ 29 फरवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 26 से 28 रुपये प्रति शेयर

qwert

नयी दिल्ली,  मछली से बनने वाले उत्पाद बनाने वाली मुक्का प्रोटीन्स का 224 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 फरवरी को खुलेगा।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि इसका मूल्य दायरा 26 -28 रुपये प्रति शेयर रहेगा। आईपीओ चार मार्च को बंद होगा।

मंगलुरु की कंपनी ने बताया कि आईपीओ के तहत आठ करोड़ शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे। ऊपरी मूल्य दायरे से इनकी बिक्री से 224 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है।

निवेशक कम से कम 535 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके ऊपर इसी के गुणक में बोली लगा सकते हैं।