मैक्सवेल का पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की

11_02_2024-glenn_maxwell_23650742

एडीलेड (आस्ट्रेलिया), आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 120 रन की पारी खेलकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा पांच सैकड़ों के रिकॉर्ड की बराबरी की।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 50 गेंद में 12 चौके और आठ छक्के से शतक पूरा किया।

मैक्सवेल ने पारी के ब्रेक के दौरान कहा, ‘‘यह मनोरंजक रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे मौका मिला। यह शानदार विकेट था। इसका फायदा उठाना और क्रीज पर समय बिताना शानदार रहा। मैं मुश्किलों से पार पाने के लिए हमेशा अपने हाथ की फुर्ती पर निर्भर रहता हूं। और आज यह मेरे लिए वास्तव में कारगर रहा। ’’

मैक्सवेल ने पांच शतक जड़ने में भी काफी फुर्तीले रहे, वह इस उपलब्धि तक 93 पारियों में पहुंचे जबकि रोहित ने 143 पारी में ऐसा किया था।