मध्य प्रदेश : परिवहन आयुक्त ने विभाग को जनहितैषी बनाने के लिए मुख्यमंत्री यादव के साथ चर्चा की

14_12_2023-mohan_yadav_23604221

भोपाल,मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के नव नियुक्त आयुक्त डी.पी. गुप्ता ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की और विभाग को जनहितैषी बनाने की योजना से उन्हें अवगत कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुलाकात के दौरान गुप्ता ने विभाग के काम करने के तरीके में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की योजना से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी को हाल ही में राज्य का नया परिवहन आयुक्त नियुक्त किया है।