लंदन के लॉर्ड मेयर ने एआई केंद्र का नाम शिवाजी महाराज के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया

मुंबई, लंदन के ‘लॉर्ड मेयर’ माइकल मैनेली ने ब्रिटेन की राजधानी में एक कृत्रिम मेधा (एआई) केंद्र का नाम मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मैनेली ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आधिकारिक बंगले वर्षा पर उनसे मुलाकात की।

बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान मेयर ने लंदन में एक एआई केंद्र का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखने के बारे में चर्चा की।

बयान में कहा गया है कि इस कदम का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव रखा कि ब्रिटेन की राजधानी में मराठा राजा की एक प्रतिमा स्थापित की जाए, दोनों ने कृत्रिम मेधा, स्वच्छ वायु, पर्यावरण और सूचना एवं प्रौद्योगिकी समेत कई विषयों पर चर्चा की।