लिवरपूल और आर्सेनल की बड़ी जीत, मैनचेस्टर सिटी नीचे खिसका

arsenal

लंदन, लिवरपूल और आर्सेनल ने बड़ी जीत दर्ज करके इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताबी दौड़ को रोचक बना दिया, जबकि मैनचेस्टर सिटी अपना मैच ड्रॉ खेलने के कारण नीचे खिसक गया।

शीर्ष पर काबिज लिवरपूल ने ब्रेंटफ़ोर्ड में 4-1 से और आर्सेनल ने बर्नले को 5-0 से हराया जबकि मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ खेला।

प्रीमियर लीग में अभी काफी फुटबॉल खेली जानी है और मैनचेस्टर सिटी को एक अतिरिक्त मैच खेलना है, लेकिन मौजूदा चैंपियन टीम का प्रतियोगिता के इस चरण में नीचे खिसकना महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है।

मैनचेस्टर सिटी के पूर्व खिलाड़ी राहीम स्टर्लिंग ने पहले हाफ में गोल करके चेल्सी को बढ़त दिलाई। मैनचेस्टर सिटी की तरफ से रोड्री ने 83वें मिनट में बराबरी का गोल किया।

लिवरपूल के 25 मैच में 57 जबकि आर्सेनल के इतने ही मैच में 55 अंक हैं। मैनचेस्टर सिटी 24 मैच में 53 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।