कर्ट कैम्पबेल अमेरिका के नये उप विदेश मंत्री नियुक्त

270fffa33b2c2b4a60ad0033d35ef2421663647004279539_original (1)

वाशिंगटन,  अमेरिकी सीनेट ने एशिया मामलों के संबंध में राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष सहायक कर्ट कैम्पबेल की उप विदेश मंत्री के पद पर नियुक्ति पर मुहर लगा दी है और उन्हें ऐसा व्यक्ति बताया जिनके पास ‘‘इस पद पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का काफी अनुभव’’ है।

अमेरिकी सीनेट ने अमेरिका-एशिया भागीदारी में अनुभवी माने जाने वाले कैम्पबेल (67) के नाम पर मंगलवार को मुहर लगायी। उन्हें पांच के मुकाबले 92 मत मिले।

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं कर्ट कैम्पबेल को नया उप विदेश मंत्री बनने पर बधाई देता हूं और विक्टोरिया नुलैंड का आभार व्यक्त करता हूं जो कार्यवाहक के रूप में इस पद पर काम करती रही हैं। विभाग और देश को इस अहम वक्त में उनकी कूटनीतिक विशेषज्ञता और नेतृत्व से लाभ मिलेगा।’’

इससे पहले, अमेरिकी सीनेटर बेन कार्डिन ने कहा, ‘‘कैम्पबेल का विशिष्ट करियर उन्हें इस पद पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए गहरा अनुभव प्रदान करता है। इसमें नौसेना, विदेश विभाग, रक्षा विभाग और निजी क्षेत्र में दी गयी सेवा भी शामिल है।’’

कैम्पबेल अभी हिंद-प्रशांत मामलों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक हैं और उन्होंने थिंक टैंक ‘द एशिया ग्रुप’ की स्थापना की है।