केजरीवाल ने पानी के बिलों की एकमुश्त समाधान योजना पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई

Arvind-Kejriwal

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के भारी-भरकम बिलों के लिए एकमुश्त समाधान योजना पर चर्चा के वास्ते बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

यह सर्वदलीय बैठक शाम चार बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी।

दिल्ली में इससे पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया था कि दोषपूर्ण पानी के बिलों के निवारण के लिए सरकार की एकमुश्त समाधान योजना में बाधा उत्पन्न हुई है क्योंकि शहरी विकास सचिव ने मंत्रीपरिषद के समक्ष प्रस्ताव पेश करने से इंकार कर दिया है।