कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ को लेकर ऑडियंस का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आखिरकार अल्लिराजा और उदयनिधि स्टालिन व्दारा निर्मित यह फिल्म 12 अप्रैल को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में आने का एलान हो चुका है। ‘इंडियन 2’ को सिनेमाघरों की रिलीज के बाद, ओटीटी के लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक, 69 के हो चुके, कमल हासन उम्र के इस पड़ाव पर भी ‘इंडियन 2’ में बतौर लीड एक्टर एक नहीं बल्कि कई विलेन के साथ टक्कर लेते नजर आएंगे।
फिल्म ‘इंडियन 2’ कमल हासन की ही ऑस्कर में नॉमिनेट हुई और 3 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म ‘इंडियन’ (1996) का सीक्वल है। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। पिछले दिनों फिल्म ‘इंडियन 2’ के रिलीज टीजर पर ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉंस सामने आया है।
टीजर में कमल हासन ‘जहां पर अनन्याय होगा वहां पर मैं जरूर आऊंगा’. ‘हिंदुस्तानी की मौत नहीं होगी’. जैसे दमदार डायलॉग बेहद दमदार अंदाज में बोलते नजर आए । उसके बाद फिल्म के प्रति, ऑडियंस की उत्सुक्ता और ज्यादा बढ चुकी है।
फिल्म ‘इंडियन’ (1996) की तरह ‘इंडियन 2’ में भी कमल हासन एक बूढ़े स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में भ्रष्टाचार के खिलाफ यु्द्ध लड़ते दिखेंगे. पहले पार्ट की तरह इसमें भी ऑडियंस के लिए एक खास मैसेज होगा।
फिल्म ‘इंडियन 2’ में कमल हासन के अपोजिट नयनतारा लीड रोल निभा रही हैं। रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर और सिद्धार्थ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कमल हासन ने महज 4 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ‘कलाथुर कनम्मा’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हैं राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद कमल हासन, 5 और फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए।
मेन लीड एक्टर के तौर पर शुरूआत करने के पहले कमल कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर भी रह चुके हैं। इसके अलावा कमल ने कुछ साउथ की फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्ट के तौर पर भी काम किया।
एक लंबे स्ट्रगल के बाद कमल हासन को फिल्म ‘कन्याकुमारी’ (1974) में पहली बार लीड रोल निभाने का मौका मिला, जिसके लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। उसके बाद दूसरी फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ के लिए उन्हें लगातार दूसरा फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
साउथ और हिंदी फिल्मों के लिए कमल को अब तक 19 बार बेस्ट एक्टर केटेगरी में अवॉर्ड मिल चुके है। 2000 में जब कमल हासन को 19 वीं बार तमिल फिल्म ‘हे राम’ के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला तब उन्होंने फिल्मफेयर ऑर्गेनाइजेशन को एक लेटर लिखते हुए आग्रह किया कि, आगे उनका नाम किसी भी केटेगरी में नॉमिनेट न किया जाए, ताकि यंग स्टार्स को ये अवॉर्ड मिल सके।
अब तक कमल की 7 फिल्में ऑस्कर भेजी जा चुकी हैं, जो अपने आप में भारतीय सिनेमा का बड़ा कीर्तिमान है। 65 सालों के एक्टिंग करियर में ऐसे ही कमल हासन ने न जाने कितने रिकॉर्ड बनाए जिन्हें आज तक कोई तोड़ नहीं सका।
कमल हासन भारत में सबसे ज्यादा एक्सपैरिमेंट करने वाले अपनी तरह के इकलौते एक्टर हैं, चाहे वो 4 मिनट की रिवर्स लिपसिंकिंग हो या प्रोस्थेटिक मेकअप। और यह सिलसिला अभी भी बदस्तूर जारी है। प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल वाली अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में कमल हासन विलेन बने नजर आएंगे।