कल्याणी समूह ओडिशा में करेगा 26,000 करोड़ रुपये का निवेश

kalyani-group

भुवनेश्वर,  कल्याणी स्टील लिमिटेड ने ओडिशा के ढेंकनाल जिले के गजमारा में टाइटेनियम धातु तथा एयरोस्पेस घटक विनिर्माण तथा एकीकृत उन्नत विशेष इस्पात तथा मोटर वाहन घटक विनिर्माण परिसर स्थापित करने के लिए 26,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।

मुख्य सचिव पी. के. जेना ने यहां पत्रकारों को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार शाम को इकाई के लिए एक विशेष प्रोत्साहन को मंजूरी दे दी क्योंकि यह ओडिशा में पहला एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण परिसर बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एयरोस्पेस, रक्षा और मोटर वाहन विनिर्माण के उच्च क्षमता वाले क्षेत्रों में वृद्धि तथा नवाचार के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

जेना ने कहा कि 26,000 करोड़ रुपये से अधिक के संयुक्त निवेश और 12,000 से अधिक रोजगार के अवसरों की संभावनाओं वाली ये परियोजनाएं राज्य में औद्योगिक वृद्धि और रोजगार सृजन के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार है।