अल्कराज को हराकर जैरी अर्जेंटीना ओपन के फाइनल में

2024_2$largeimg17_Feb_2024_173114917

ब्यूनस आयर्स,  चिली के निकोलस जैरी ने अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज को हराकर अर्जेंटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

जेरी ने अल्कराज को 7-6 (2), 6-3 से हराया जो उनके करियर की सबसे बड़ी जीत है। फाइनल में उनका मुकाबला अर्जेंटीना के फेसुंडो डियाज़ अकोस्टा से होगा।

पिछली बार के विजेता अल्कराज़ ने मैच में किसी भी समय अपनी चिर परिचित आक्रामकता नहीं दिखाई जिसका चिली के खिलाड़ी ने फायदा उठाया।

वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले डियाज़ अकोस्टा ने अपने पहले टूर सेमीफाइनल में हमवतन फेडेरिको कोरिया को 6-2, 6-3 से हराया।