जापान ने यूक्रेन पुनर्निर्माण सम्मेलन की मेजबानी कर समर्थन का वादा किया

Untitled-6-copy-37

तोक्यो,  जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने यूक्रेन के पुनर्निर्माण में देश की दीर्घकालिक भागीदारी का सोमवार को संकल्प व्यक्त किया और इसे ‘भविष्य का निवेश’ करार दिया।

यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा छेड़े गये युद्ध के दो वर्ष पूरे होने से पहले जापान ने युद्धग्रस्त देश का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

यूक्रेन सरकार और व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर आयोजित किये गये एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए किशिदा ने अपने भाषण में कहा कि जापान का सहयोग समावेशिता, मानवतावाद के साथ-साथ प्रौद्योगिकी व ज्ञान पर आधारित एक दीर्घकालिक साझेदारी होगी।

जापान और यूक्रेन की सरकारी एजेंसियों व कंपनियों ने 50 से अधिक सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

किशिदा ने यूक्रेन के विकास के लिए भावी उद्योगों में निवेश के महत्व पर जोर दिया और सुनिश्चित किया कि यह समर्थन यूक्रेन की जरूरतों को पूरा करेगा।

किशिदा ने कहा कि यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए यह समर्थन ‘भविष्य में निवेश’ जैसा है।

उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन में युद्ध अभी जारी है और हालात मुश्किल बने हुए हैं।’