तोक्यो, जापान और उत्तर कोरिया की महिला फुटबॉल टीम के बीच होने वाले दो ओलंपिक क्वालीफाइंग मुकाबलों में से एक को उत्तर कोरिया से सऊदी अरब के जेद्दा में स्थानांतरित कर दिया गया है।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने यह जानकारी दी।
इस मुकाबले का विजेता इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगा।
एशिया में फुटबॉल की संचालन संस्था एएफसी ने इस मैच को इसलिए स्थानांतरित किया क्योंकि जापान के अधिकारियों ने कहा था कि उसके प्रशंसकों को उत्तर कोरिया ले जाने के लिए बेहद कम उड़ान हैं।
सऊदी अरब में यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा जबकि तोक्यो में दूसरे चरण का मैच 28 फरवरी को होना है।
दो मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम ओलंपिक में जगह बनाएगी। एशिया से एक अन्य ओलंपिक स्थान ऑस्ट्रेलिया या उज्बेकिस्तान को जाएगा। महिला फुटबॉल में सिर्फ 12 टीम ओलंपिक में जगह बनाएंगी।