जापान को 2-1 से हराकर ईरान एशियाई कप के सेमीफाइनल में

अल रेयान (कतर), अलीरेजा जहानबख्श के अंतिम मिनट में पेनल्टी पर दागे गोल की बदौलत ईरान ने शनिवार को यहां जापान को 2-1 से हराकर एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।



ईरान ने 2004 के बाद से सिर्फ दूसरी बार टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश किया है।



ईरान सेमीफाइनल में टूर्नामेंट के मेजबान कतर से भिड़ेगा जिसने उज्बेकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से जीत दर्ज की।



जहानबख्श ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के छठे मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर ईरान की जीत सुनिश्चित की। ईरान की नजरें 1976 के बाद अपना पहला और कुल चौथा एशियाई कप खिताब जीतने पर टिकी हैं।



जापान को पहले हाफ में हिदेमासा मोरिता ने बढ़त दिलाई थी लेकिन मोहम्मद मोहेबी ने 55वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया।



दूसरी तरफ कतर और उज्बेकिस्तान के खिलाफ मुकाबला काफी करीबी रही। गत चैंपियन कतर को 27वें मिनट में हसन अल हेदोस ने बढ़त दिलाई। ओदिलजोल हामरोबेकोव ने हालांकि 59वें मिनट में उज्बेकिस्तान को बराबरी दिला दी।



पेनल्टी शूट आउट में दोनों गोलकीपर ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पेड्रो मिगुएल ने निर्णायक पेनल्टी को गोल में बदलकर कतर की जीत सुनिश्चित की।