एफटीए वार्ता के लिए भारत का आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल लंदन जाएगा

british-delegation-to-start

नयी दिल्ली,  भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता के लिए एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल लंदन जा रहा है।

सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल शेष बचे मुद्दों पर मतभेद को दूर करने की कोशिश करेगा।

गौरतलब है कि एफटीए के लिए बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। दोनों देशों के मुख्य वार्ताकार वस्तुओं, सेवाओं और उत्पत्ति के नियमों जैसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री कार्यालय ने वार्ता की प्रगति की समीक्षा की थी।

सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान बाकी बचे मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।

दोनों देशों के बीच एफटीए पर अब तक 13 दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है और 14वें दौर की बातचीत पिछले महीने शुरू हुई थी।