भारत आध्यात्मिक पुनर्जागरण के पथ पर है : केंद्रीय मंत्री देवुसिंह चौहान

हैदराबाद,  केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि मौजूदा समय में भारत आध्यात्मिक पुनर्जागरण के पथ पर है और इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

देवुसिंह चौहान ने श्रीराम चंद्र मिशन के मार्गदर्शकों की वंशावली में दूसरे नंबर के संत बाबूजी महाराज पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करने के अवसर पर यह बात कही। हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके में कान्हा शांति वनम आश्रम में उनकी 125वीं जयंती के अवसर पर जश्न मनाया गया।

चौहान ने कहा कि बाबूजी ने ‘सहज मार्ग’ ध्यान अभ्यास को किसी की चेतना को जागृत करने के लिए सबसे सरल मार्ग और उपकरण के रूप में विकसित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ साधारण रहना सबसे कठिन है।’’

एक विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘भारत अपनी आध्यात्मिक शक्ति के पुनर्जागरण के पथ पर अग्रसर है। हमें गुलाम मानसिकता से उबरकर भारत को आगे बढ़ाना होगा। हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए – यह एक अनमोल क्षण है जब हम बदलाव लाने का संकल्प ले सकते हैं।’’

इस अवसर पर ‘हार्टफुलनेस के मार्गदर्शक’ और श्रीराम चंद्र मिशन के अध्यक्ष कमलेश डी पटेल (‘दाजी’) ने भी अपने विचार रखे।