राउरकेला, पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के अगले मैच में शनिवार को आस्ट्रेलिया के अपराजेय अभियान में नकेल डालने की कोशिश करेगी ।
भारत ने पिछले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के खिलाफ अच्छी हॉकी खेली लेकिन शूटआउट में 2 . 4 से हार गई ।
भारत इस समय छह मैचों में 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया सारे छह मैच जीतकर अपराजेय है ।
अपने घरेलू अभियान का अंत जीत के साथ करने के अलावा भारत की नजरें बदला चुकता करने पर भी लगी होंगी । इस महीने की शुरूआत में भुवनेश्वर में भारत को आस्ट्रेलिया ने 6 . 4 से हराया था ।
आस्ट्रेलिया को हराने के लिये हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।
पिछले मैच में भारत का पेनल्टी कॉर्नर खराब रहा और हरमनप्रीत, जुगराज सिंह तथा अमित रोहिदास के लिये गोल करना मुश्किल हो गया था । आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा ।
भारतीय डिफेंडरों ने डच टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और मैन टू मैन मार्किंग देखने लायक थी । मिडफील्ड और फॉरवर्ड पंक्ति का तालमेल भी जबर्दस्त था ।
आस्ट्रेलिया के फॉरवर्ड खिलाड़ियों को रोकने के लिये भी भारतीय डिफेंडरों को मुस्तैद रहना होगा । वहीं भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति को सर्कल के भीतर मौके बनाने होंगे और उन्हें गोल में बदलना होगा ।
भारतीय टीम रविवार को आखिरी लीग मैच में आयरलैंड से खेलेगी ।