हंगरी की संसद ने सुल्योक को नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया

tamassulyokap

बुडापेस्ट (हंगरी), हंगरी की संसद ने सोमवार को नये राष्ट्रपति का चुनाव कर लिया। देश के पूर्व राष्ट्रपति ने एक बाल यौन शोषण मामले में एक आरोपी को दी गई माफी पर उठे विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था।

सांसदों ने गुप्त मतदान में तामस सुल्योक (67) के नाम पर मुहर लगाई। पेशे से वकील सुल्योक हंगरी की संविधान अदालत के प्रमुख रहे हैं।

अनेक विपक्षी दलों ने मतदान में भाग नहीं लिया और संसद में मत विभाजन के माध्यम से निर्वाचन के बजाय प्रत्यक्ष राष्ट्रपति चुनाव कराने की मांग की।

सुल्योक को राष्ट्रपति निर्वाचित करने के पक्ष में 134 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में पांच सांसदों ने मतदान किया।

वह पांच मार्च को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर सकते हैं।