देश के तीसरे सबसे अमीर एक्टर हैं ऋतिक रोशन

ritik-1_1480127206

50 के हो चुके ऋतिक पिछले 24 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। करीब डेड़ दर्जन फिल्‍मों में बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट काम कर चुके ऋतिक की बतौर मेल लीड डेब्‍यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (2000) ने उन्हें रातों-रात बड़ा स्टार बना दिया था।

कहा जाता है कि ऋतिक रोशन, ‘कहो ना प्यार है’ (2000) के काफी पहले शेखर कपूर की फिल्म ‘तारा रम पम पम’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले थे लेकिन वो फिल्म बन नहीं सकी। इसके बाद उन्होंने अपने ही होम प्रोडक्‍शन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (2000) से डेब्यू किया, फिल्‍म में उनके अपोजिट अमीषा पटेल नजर आई थीं।

 

‘कहो ना प्यार है’ को लेकर भी एक किस्‍सा बड़ा दिलचस्‍प है। इस फिल्‍म के लिए ऋतिक रोशन पहली चॉइस नहीं थे बल्कि राकेश रोशन, पहले इसके लिए शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे लेकिन शाहरूख को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई जिसके बाद राकेश ने किसी दूसरे एक्टर को अप्रोच न करते हुए बेटे ऋतिक को ही फिल्म के लीड रोल के लिए कास्ट किया।

करण जौहर ने ऋतिक को मनीष मल्होत्रा के शोरूम में देखा था। उसके बाद उन्‍होंने ऋतिक को ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001) में शाहरुख खान के छोटे भाई के रोल में कास्ट किया। इसमें करीना कपूर के साथ उनका रोमांटिक एंगल नजर आया। और यह फिल्‍म जबर्दस्‍त हिट साबित हुई।  

ऋतिक के पिछले 10 साल के करियर पर नजर डालें तो इस एक दशक में उनकी सिर्फ 6 फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। एक फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ (2016) बुरी तरह फ्लॉप रही और उनकी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (2022) ने बेशक अपनी लागत निकाल ली लेकिन इसके बावजूद वह फिल्‍म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।  

साल 2015 की फिल्‍म ‘हे ब्रो’ के एक गीत में उनका सिर्फ एक स्‍पेशल अपीयरेंस  था जबकि 2018, 2020, 2021 में उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

2023 में रिलीज हुई टाइगर 3′ में वह फिल्‍म के आखिर में मेजर कबीर धालीवाल के कैमियो में नजर आए थे। फिल्‍म में उनका नजर आना मात्र इस ओर  संकेत करता था कि, इस फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट में वो मुख्‍य भूमिका में नजर आ सकते हैं।  

170 करोड़ के बजट में बनी ‘वॉर’ (2019) ऋतिक के करियर की सबसे बड़ी हिट रही। इसने दुनिया भर में 475.5 करोड़ का कलेक्शन किया। यह अब तक ऋतिक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

ऋतिक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘कृष 3’ (2013) है । इस फिल्म ने दुनियाभर में 393.37 करोड़ का कलेक्शन किया था।

 ऋतिक की 250 करोड़ में बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘फाइटर’ को 2300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। इसमें ऋतिक, दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए। रिलीज के काफी पहले से सभी की निगाहें इस फिल्‍म पर थीं। शुरूआती रूझानों के अनुसार सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है।

ऋतिक रोशन आज के दौर में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स में छठे नंबर पर है। वो एक फिल्म के लिए 75 से 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। किसी एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो 8 से 15 करोड़ रुपए लेते हैं।

शाहरूख खान और अमिताभ बच्‍चन के बाद हमारे देश के सबसे ज्‍यादा अमीर एक्टर्स की लिस्ट में ऋतिक तीसरे पायदान पर है। अमीर एक्‍टर्स की इस फेहरिस्‍त में सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे एक्‍टर्स भी ऋतिक से पीछे हैं।

12 साल की उम्र में ही ऋतिक को अपने पड़ोस में रहने वाली एक्‍टर संजय खान की बेटी सुजैन से प्यार हो गया था। फिल्‍मों में करियर बनाने के बाद 20 दिसंबर 2000 को ऋतिक और सुजैन ने शादी की ।

शादी के 6 साल के बाद ऋतिक और सुजैन बेटे ऋहान के पेरेंट्स बने। फिर 2008 में दूसरे बेटे ऋदान का जन्म हुआ। और फिर 13 दिसंबर 2013 को दोनों ने अपनी आपसी रजामंदी के बाद अपने वैवाहिक जीवन का अंत कर लिया।

कहा जाता है कि तलाक के बाद ऋतिक ने सुजैन को एलिमनी में 380 करोड़ रुपए दिए थे। इस तरह भारत के तीसरे नंबर के रईस एक्‍टर ऋतिक और सुजैन  के बीच हुआ, ये देश के सबसे महंगे तलाक में से एक बना।

‘फाइटर के बाद अब ऋतिक के पास सिर्फ 1 बड़ी फिल्म
2019 में आई उनकी फिल्म वॉर का सीक्वल ‘वॉर 2’ है। ऋतिक इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके है। फिल्म के सारे एक्शन सीक्वेंस ऋतिक बिना बॉडी डबल के ही शूट कर रहे हैं।

फिल्म ‘वॉर 2’ के जरिए साउथ के जाने माने स्‍टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्‍म में वो विलेन के रोल में नजर आएंगे। चर्चा है कि यशराज फिल्‍म्‍स व्‍दारा निर्मित इस फिल्म में आलिया को बतौर फीमेल लीड साइन किया जा सकता है। ‘वॉर 2’ को 2025 में रिलीज किया जाएगा।