इस साल के आखिर में मर्सीडीज छोड़कर फेरारी से जुड़ेंगे हैमिल्टन

F1_Hamilton_Ferrari_38464

लंदन,लुईस हैमिल्टन ने इस सत्र के आखिर में मर्सीडीज छोड़कर फेरारी में जाने का फैसला लेकर मोटरस्पोटर्स जगत को हैरान कर दिया है ।

हैमिल्टन ने अगस्त के आखिर में मर्सीडीज के साथ करार दो साल के लिये बढाया था लेकिन नये करार में उन्होंने ‘रिलीज’ का प्रावधान रखा था जिससे वह 2025 में फेरारी से जुड़ सकेंगे ।

उन्होंने टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा ,‘‘इस टीम के साथ 11 साल बेहतरीन रहे हैं । मुझे इस पर गर्व है । मैं जब 13 साल का था, तभी से मर्सीडीज मेरे जीवन का हिस्सा है । मैं यहीं बड़ा हुआ और इसे छोड़ने का फैसला काफी कठिन था । लेकिन मेरे लिये यह जरूरी था । मैं नयी चुनौती को लेकर काफी रोमांचित हूं ।’’

हैमिल्टन ने सात में से छह फार्मूला वन खिताब मर्सीडीज के साथ जीते हैं ।