जीएसटी अधिकारियों ने अप्रैल-दिसंबर में 18,000 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी मामले पकड़े

2023_6image_12_22_111073124gst

दिल्ली,  वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जीएसटी खुफिया अधिकारियों ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर तक 18,000 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) मामलों का पता लगाया है।

मंत्रालय ने कहा कि इन मामलों में 98 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जीएसटी खूफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने चालू वित्त वर्ष के दौरान देश भर में सक्रिय फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने वाले गिरोहों और उनके मास्टरमाइंड की पहचान करने तथा उन्हें पकड़ने पर विशेष जोर दिया है।

एक बयान में कहा गया, ‘चालू वित्त वर्ष में (दिसंबर 2023 तक) 18,000 करोड़ रुपये के 1,700 फर्जी आईटीसी मामलों का पता चला है और 98 धोखेबाजों को पकड़ा गया है।’

डीजीजीआई ने उन्नत तकनीकी उपकरणों की मदद से डेटा विश्लेषण कर इन मामलों को सुलझाया और कर चोरी का पता चलाया।