सोना 750 रुपये टूटा, चांदी 1,400 रुपये फिसली

65a6298379f59-gold-price-today-16001872-16x9

नयी दिल्ली,  वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 750 रुपये टूटकर 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

वहीं, चांदी 1,400 रुपये की गिरावट के साथ 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 75,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “विदेशी बाजारों से नरमी का संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 750 रुपये की गिरावट के साथ 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर 1,995 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 26 डॉलर कम है। सोना हाजिर की कीमत 2,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे दिसंबर, 2023 के बाद पहली बार आया है।

वहीं, चांदी गिरावट के साथ 21.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।