राम मंदिर में पूजा के लिए मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अयोध्या रवाना हुए गोवा के मुख्यमंत्री सावंत

xsderefdc678

पणजी,  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य अयोध्या के लिए रवाना हुए, जहां वे नवनिर्मित राम मंदिर में पूजा करेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के पदाधिकारी और कुछ पार्टी विधायक आज सुबह विमान से अयोध्या के लिए रवाना हुए।

अधिकारी ने बताया कि अयोध्या पहुंचकर ये नेता गोवा के निवासियों के साथ भगवान राम की पूजा करेंगे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात एक विशेष आस्था ट्रेन से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए थे।

अधिकारी ने बताया, ‘गोवा से लगभग दो हजार श्रद्धालु पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को एक भव्य समारोह में अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की थी।