जेलेंस्की की उपस्थिति में पेरिस में सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे फ्रांस और यूक्रेन

zelensky-sixteen_nine

पेरिस, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों शुक्रवार को पेरिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति कार्यालय एलिस पैलेस में होने वाले समझौते के बारे में कोई विशिष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

बयान में कहा गया है कि दो साल पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से जेलेंस्की की यह तीसरी फ्रांस यात्रा होगी, इससे पहले वह फरवरी और मई 2023 में फ्रांस की यात्रा कर चुके हैं।