कांग्रेस के पूर्व विधायक अंशुमन मोहंती बीजद में शामिल

3544577-untitled-32

भुवनेश्वर, कांग्रेस के पूर्व विधायक अंशुमन मोहंती यहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गये।

कांग्रेस की केंद्रपाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष रहे मोहंती ने दो दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी। मोहंती, शुक्रवार को यहां बीजद मुख्यालय में संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपने कई समर्थकों के साथ बीजद में शामिल हुए।

मोहंती ने बाद में नवीन पटनायक के आवास ‘नवीन निवास’ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

मोहंती 2014 से 2019 तक राजनगर से विधायक रह चुके हैं हालांकि 2019 विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजद के ध्रुब साहू से हार का सामना करना पड़ा था।