नयी दिल्ली/तोक्यो, विदेश सचिव विनय क्वात्रा की दो दिवसीय तोक्यो यात्रा के दौरान भारत और जापान ने रक्षा, व्यापार तथा निवेश के क्षेत्रों सहित अपनी विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी की व्यापक समीक्षा की।
क्वात्रा ने बुधवार से शुरू हुई जापान की राजधानी तोक्यो की अपनी यात्रा के दौरान भारत-जापान उपमंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लिया।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि विदेश सचिव ने जापान के विदेश मामलों के उप मंत्री मसाताका ओकानो के साथ विचार-विमर्श किया और भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के सभी क्षेत्रों की समीक्षा की।
मंत्रालय ने कहा कि जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सहयोग शामिल है।
इसने कहा कि दोनों पक्ष संबंधों का दायरा बढ़ाने पर सहमत हुए।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने साझा हितों के वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।’’
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश मामलों के वरिष्ठ उप मंत्री ताकेहिरो फुनाकोशी के साथ चर्चा के दौरान विदेश सचिव ने क्षेत्रीय स्थिति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-जापान सहयोग तथा साझा हित के अन्य मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
क्वात्रा ने जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की।
इस बीच, जापान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर कई पोस्ट में तस्वीरों के साथ जापानी अधिकारियों के साथ विदेश सचिव की बैठकों के बारे में जानकारी साझा की।
क्वात्रा ने रैपिडस के चेयरमैन टेटसुरो हिगाशी और रैपिडस के अध्यक्ष अत्सुयोशी कोइके के साथ भारत में सेमीकंडक्टर का एक साथ मिलकर निर्माण करने के अवसरों पर भी चर्चा की।
उन्होंने बुधवार को अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री शिन होसाका के साथ चर्चा की थी और इस दौरान वे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाने एवं महत्वपूर्ण तथा उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमत हुए थे।
क्वात्रा ने रक्षा मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री कियोशी सेरिजावा से भी मुलाकात की तथा भारत-जापान रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।