पश्चिम बंगाल में किसानों की आय में कई गुना वृद्धि हुई: कृषि मंत्री

12boro-paddy-west-bengal-gaon-connection-6jpg

कोलकाता,  कृषि मंत्री सोभनदेब चटर्जी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में कहा कि पश्चिम बंगाल में कृषक समुदाय की आय कई गुना बढ़ गई है और राज्य में किसानों की खुदकुशी की कोई घटना सामने नहीं आई है।

साल 2024-25 के लिए कृषि विभाग के विनियोग बजट की मांग पर चर्चा का जवाब देते हुए, चटर्जी ने कहा कि आरबीआई और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के आंकड़ों के अनुसार किसानों की आय में वृद्धि हुई है।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, किसानों की आय तीन गुना बढ़ गई है, वहीं आईसीएआर की रिपोर्ट में कहा गया कि यह 2010-11 से 211 प्रतिशत बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र से सभी मोर्चों पर वंचित रखे जाने के बाद भी पश्चिम बंगाल में कृषि क्षेत्र आगे बढ़ रहा है।

चटर्जी ने कहा कि राज्य के अपने संसाधनों से खर्च किये जाने वाले धन से यह विकास हो रहा है।