दक्षिणी लाल सागर में पोत पर ड्रोन हमला, यमन के हूती विद्रोहियों का हाथ होने का संदेह

xsdfr5rf

तेल अवीव (इजराइल),  (एपी) दक्षिणी लाल सागर से गुजर रहे एक पोत पर मंगलवार तड़के ड्रोन से हमला किया गया और इस हमले के पीछे यमन के हूती विद्रोहियों का हाथ होने का संदेह है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गाजा पट्टी पर हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध के विरोध में हूती विद्रोहियों द्वारा पोतों को निशाना बनाये जाने की यह ताजा घटना है।

ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस’ ने बताया कि यह हमला यमन के होदीदा के पश्चिम में हुआ और इस हमले में पोत की खिड़कियों को ‘‘मामूली क्षति’’ पहुंची है।

‘ऑपरेशंस’ ने बताया कि हमला होने से पहले इस पोत के पास एक अन्य छोटा जहाज भी था।

निजी सुरक्षा कंपनी ‘एम्ब्रे’ ने हमले का शिकार हुए पोत की पहचान ब्रिटेन के स्वामित्व वाले मालवाहक जहाज के रूप में की है, जिसपर बारबाडोस का झंडा लगा हुआ था।

कंपनी ने बताया, ‘हमले में पोत पर सवार किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन पोत को मामूली क्षति पहुंची है।’

फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोही शक के घेरे में हैं।