सेमीकंडक्टर का घरेलू विनिर्माण महत्चपूर्ण, वृद्धि की काफी संभावना: सचिव

chip_22982923

मुंबई,  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (मेइटी) के सचिव एस कृष्णन ने बुधवार को कहा कि सेमीकंडक्टर का घरेलू विनिर्माण महत्वपूर्ण है और इसमें वृद्धि की काफी संभावना है। कई कंपनियों के इस क्षेत्र में आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि देश को दो अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था की जरूरत है।

कृष्णन ने इंडिया डिजिटल शिखर सम्मेलन (आईडीएस) 2024 में अपने ‘ऑनलाइन’ संबोधन में कहा कि अगले कुछ वर्षों में डिजिटल अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर क्षेत्र महत्वपूर्ण है और इस क्षेत्र में वृद्धि की काफी संभावना है। इसमें कई कंपनियों के आने की संभावना है…।’’

कृष्णन ने कहा कि कहा कि अगले 5-10 साल में देश में सेमीकंडक्टर विनिर्माण तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में लगभग 20 लाख लोग कार्यरत हैं और सरकार चाहती है कि इस क्षेत्र में नौकरियों की संख्या लगभग 45 लाख तक पहुंचें।

कृष्णन ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि डिजिटल अर्थव्यवस्था अगले कुछ वर्षों में वास्तव में तेज गति से बढ़ेगी। देश को दो अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था की गंभीरता से जरूरत है।’’

डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए संचालन, स्वच्छता और कानून के अनुपालन के बारे में पूछे जाने पर, कृष्णन ने कहा कि जनता की तरह नियामकों ने भी विनियमन की आवश्यकता को पहचाना है।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण और विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपयोगकर्ता की जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमों की गहन जांच की जाती है।

सचिव ने प्रस्तावित डिजिटल इंडिया कानून के बारे में कहा कि अतिरिक्त तत्वों के साथ इसे चाक-चौबंद बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।