Last updated on February 27th, 2024 at 07:07 pm
‘ऐस ऑफ स्पेस’, ‘पंच बीट’ और ‘टटलूबाज’ जैसे टीवी शोज और ‘रागिनी एम.एम.एस.’, ‘कार्टल’, ‘अभय’ जैसी वैब सीरीज में नजर आ चुकी अभिनेत्री, मॉडल और डांसर दिव्या अग्रवाल ने छोटे पर्दे पर खूब लोकप्रियता बटोरी है।
दिव्या अग्रवाल हाल के दिनों में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रही है। खबर है कि जल्द ही वह मंगेतर अपूर्व पडगांवकर की दुल्हनिया बनने जा रही हैं।
एक समय था जब दिव्या, वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन फिर अचानक दोनों की राहें जुदा हो गईं। वरुण की बहन अक्षिता सूद ने दिव्या पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके भाई से ब्रेकअप तो कर लिया लेकिन उनकी पुश्तैनी ज्वेलरी वापस नहीं की । इस तरह अक्षिता ने दिव्या की इमेज एक लालची टाइप लड़की की बनाने की कोशिश की ।
वरूण सूद के पहले दिव्या का नाम एक्टर और वीजे वरूण शर्मा के साथ जुड़ा। दोनों की रिलेशनशिप काफी चर्चाओंमें रही लेकिन बहुत जल्द दोनों का ब्रेकअप हो गया और इसके बाद उनकी जिंदगी में वरूण सूद ने दाखिला लिया था।
वरूण सूद के साथ ब्रेकअप होने के बाद बिजनेसमैन अपूर्वा पडगांवकर के साथ दिव्या की रिलेशनशिप शुरू हुई। अपूर्वा और दिव्या ने 2022 में सगाई कर ली।
इसके बाद से ही दिव्या को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि दिव्या ने पैसे की चाहत में यह कदम उठाया है लेकिन दिव्या ट्रोलर्स को अपने अंदाज में जवाब देती रहती हैं।
दिव्या का कहना है कि वरूण से हुए ब्रेकअप के बाद अपूर्वा पडगांवकर ही वह शख्स थे जो उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहे और हर परिस्थिति में उन्होंने, साथ दिया।
उल्लेखनीय है कि दिव्या अग्रवाल ने पहले भी कुछ सालों तक अपूर्व पडगांवकर को डेट किया था लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप के बाद दिव्या अग्रवाल का अफेयर, रोडीज फेम वरुण सूद के साथ शुरू हो गया।
दोनों शादी की प्लानिंग भी कर रहे थे लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ की विनर बनने के कुछ महीने बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।
वरुण सूद से अलग होने के बाद दिव्या अग्रवाल एक बार फिर अपूर्व पडगांवकर को डेट करने लगीं। 2022 में दोनों ने सगाई की थी लेकिन तब से अब तक इस सगाई की शादी का कोई अता पता नहीं है। पिछले साल दीवाली पर दिव्या ने कहा था कि अपूर्व के साथ वो 20 फरवरी तक शादी कर सकती हैं।
लेकिन एलान की तारीख नजदीक आते आते शादी के बारे में दिव्या ने पहली बात से पलटते हुए कहा है कि वह अपूर्वा के साथ शादी कब करेंगी, यह उन्हें खुद नहीं पता क्योंकि फिलहाल वह बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारियों में जुटी हैं।
दिव्या अग्रवाल जब महज 13 की थीं, उन्होंने अपने स्कूल के लिए वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों की कोरियोग्राफी शुरू कर दी थी। 15 की उम्र में उन्होंने अपनी खुद की डांस क्लास शुरू की। अब तक वह लगभग 700 स्टूडेंटस को डांस सिखा चुकी हैं। डांस मूव्स सिखाने के लिए यू टयूब पर दिव्या का ओपन विंडो नाम से खुद का चैनल भी है।
’स्पिलट्सविला 10’ की रनरअप रहने के साथ ही साथ रियलिटी शो ’ऐस ऑफ स्पेस 1’ की विजेता रह चुकी दिव्या अग्रवाल कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं।
बेहद खूबसूरत दिव्या अग्रवाल ने बहुत कम समय में अपनी लगन और मेहनत से इंडस्ट्री में अपने लिए सुरक्षित जगह बना ली है। ’बिग बॉस ओटीटी’ को जीतने के बाद दिव्या रातों रात स्टार बन गईं।
दिव्या अग्रवाल को 2019 में टाइम्स ऑफ इंडिया की शीर्ष 20 सबसे वांछनीय महिलाओं की भारतीय टेलीविजन सूची में छठवे स्थान पर रखा गया था। उसके अगले साल 2020 में एक बार फिर उन्होंने उन्नीसवीं वी पोजीशन हासिल की।
2019 में, दिव्या अग्रवाल ने इनसाइट टीवी पर प्रसारित ‘ट्रेवेल विथ गॉट’ में नजर आईं । उसके बाद उसी साल उन्होंने ऑल्ट बालाजी के वेब ड्रामा ‘पंच बीट’ में एक छोटी भूमिका निभाई।
उन्होंने एक्शन-ड्रामा वेब सीरीज़ ‘कार्टेल’ में ग्रिसी नाम के एक रहस्यमयी मेकअप आर्टिस्ट के किरदार में कमाल की अदाकारी से सभी का मन मोह लिया। 2021 में दिव्या अग्रवाल ने वूट के बिग बॉस ओटीटी में भाग लिया और विजेता बनीं।
ऑल्ट बालाजी की हॉरर वेब सिरीज ‘रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स के सीज़न 2’ के जरिए लोगों का दिल जीत लिया। इसमें दिव्या मुख्य किरदार में थीं। इस वेब सिरीज का सारा भार उनके कंधों पर था।
वह कुणाल खेमू के साथ क्राइम थ्रिलर वैब सिरीज ’अभय’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह ’कार्टेल में छह अलग अलग अवतार में भी नजर आ चुकी हैं। दिव्या अग्रवाल अपने कैरियर को लेकर काफी अधिक एक्साइटेड और खुश है।
ओटीटी पर शानदार कामयाबी पा लेने के बाद दिव्या बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रही हैं। दिव्या का कहना है कि है कि यदि किरदार रोचक और यादगार हो तो वह उम्र के किसी भी दौर में जाने के लिए तैयार हैं। उन्हें शाहरूख खान की मां और कार्तिक आर्यन की दादी का किरदार निभाने में भी कोई परहेज नहीं होगा।