नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छात्रों से कहा कि वे प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें। उन्होंने उनसे आह्वान किया कि वे धरती माता के संरक्षक बनें।
धनखड़ ने छात्रों से आह्वान किया कि वे भगवान बुद्ध के शांति और सद्भाव के संदेश का प्रसार करें।
उपराष्ट्रपति ने यह टिप्पणी नालंदा विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह के साथ बुधवार को संवाद करते हुए की।
इस समूह में भारत के अलावा भूटान, वियतनाम, बांग्लादेश, म्यांमा, इंडोनेशिया, लाओस, नेपाल, अर्जेंटीना, केन्या, थाईलैंड और युगांडा सहित कुल 11 देशों के प्रतिनिधि शामिल थे।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यह संवाद संसद भवन परिसर में हुआ।
एक अलग बयान के मुताबिक, धनखड़ बुधवार को विशाखापत्तनम का दौरा करेंगे जहां पर वह अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगोष्ठी ‘मिलन-2024’ के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।